सम्भाग का सबसे बड़ा अस्पताल हंगामों का अस्पताल बनता जा रहा है। आज भी एक मरीज की मौत के बाद रेजिडेंट्स और परिजन भिड़ गए। परिजनों ने ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए समय पर ऑपरेशन नहीं करने का आरोप लगाया।
मृतक लालाराम को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। घटना की सूचना पर पीबीएम पुलिस चौकी प्रभारी संदीप बी वार्ड मय जाब्ते के पहुँचे।
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में आए दिन मरीज की मौत पर लापरवाही का आरोप और उसके बाद रेजिडेंट्स और परिजनों में हाथापाई आम हो चली है। कमाल ये है कि अस्पताल प्रबंधन से लेकर सम्भाग के बड़े अधिकारी भी केवल हंगामे के दिन ही सक्रिय नजर आते है । हालांकि रेजिडेंट्स का कहना था कि मरीज हार्ट रोगी था इसलिए ऑपरेशन नहीं हो सका। पुलिस और पीबीएम के वरिष्ठ चिकित्सकों ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश शुरू की। फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।