पीने के लिए पानी चलाए जाने का चक्रीय कार्यक्रम जारी

बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों को 31 मई को प्रातः 6 बजे से 15 जून को प्रातः 6 बजे तक पीने हेतु पानी चलाए जाने का चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है।

संभागीय आयुक्त तथा पदेन आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास  ने बताया कि 31 मई से 15 जून तक अनिवार्य आवश्यकता एवं लोसेस के पश्चात् लगभग 11 सौ क्यूसेक पानी सभी नहरों में बारी-बारी से पीने हेतु चलाए जाने के लिए उपलब्ध हो सकेगा। इसके अनुसार 31 मई को प्रातः 6 बजे से 7 जून को प्रातः 6 बजे तक इंदिरा गांधी नहर की बुर्जी संख्या 620 तक की नहरों के लिए 7 दिनों तक, 7 जून को प्रातः 6 बजे से 11 जून को प्रातः 6 बजे तक इंदिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी संख्या 620 से 1254 तक की नहरों के लिए 4 दिन तथा 11 जून को प्रातः 6 बजे से 15 जून को प्रातः 6 बजे तक इंदिरा गांधी नहर की बुर्जी संख्या 1254 से टेल तक की नहरों के लिए 4 दिन पानी चलाए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

Newsfastweb: