पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से सवा पांच लाख जब्त

नवीन वैष्णव/अजमेर
अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता से बड़ी रकम के जब्त की गई है। उक्त रकम व एक नया फोन ठेकेदारों से ली गई रिश्वत की राशि थी जो भ्रष्ट अधिकारी अपने जयपुर आवास पर ले जा रहा था।

अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रभारी आईपीएस कैलाशचंद्र बिश्नोई लगातार करप्ट अधिकारियों पर नजर रखे हुए है एक बार फिर उन्होंने मुखबिर के आधार पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेन्द्र कुमार गुप्ता को धर दबोचा। गुप्ता की कार जयपुर रोड़ पर रूकवाकर उसकी अटैची से पांच लिफाफों से 5 लाख 25 हजार रूपए की राशि जप्त की है। उक्त राशि विभाग का काम करने वाले ठेकेदारों से ली गई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि महेन्द्र कुमार गुप्ता की कार रूकवाकर जब तलाशी ली तो कार से मिली अटैची के बारे में पूछा तो स्वयं की होना कबूला। अटैची में पांच लिफाफों में 5 लाख 25 हजार रूपए मिले और एक नया एंड्रॉयड मोबाईल भी मिला। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह राशि ठेकेदारों से रिश्वत के रूप में लेना सामने आया है। फिलहाल पूछताछ की जाएगी। शर्मा ने कहा कि आरोपी महेन्द्र कुमार गुप्ता यह राशि लेकर जयपुर अपने निवास पर जा रहे थे। उनके ड्राईवर से भी पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल गिरफ्तारी नहीं

कैलाश बिश्नोई ने कहा कि फिलहाल अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेन्द्र कुमार गुप्ता को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। आरोपी गुप्ता के संबंध में एसीबी मुख्यालय शिकायत भेजकर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इसके बाद ही गुप्ता को गिरफ्तार किया जाएगा। गुप्ता पर इस दौरान पल-पल नजर भी रखी जाएगी।

Newsfastweb: