बीकानेर। नई शिवबाड़ी रोड स्थित अम्बेडकर छात्रावास के आगे मुख्य मार्ग पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की राईजिंग लाइन के जंक्शन पॉइंट पर बने चैम्बर में लंबे अरसे से पानी का रिसाव हो रहा हैl हालात यह हैं कि अब यह पानी बहते हुए सड़क तक पहुंच रहा है, इसके बावजूद विभाग इसकी सुध नहीं ले रहाl अब तो यह स्थान धीरे धीरे वाहनों की धुलाई के साथ अन्य कार्यो के लिए उपयोग में लाया जा रहा हैl
चूंकि राइजिंग लाइन से बूस्टर के माध्यम से विभाग द्वारा पानी की सप्लाई अन्य क्षेत्रों की टंकियों को की जाती है इसलिए इसके लीकेज के चलते एक ओर जहां बड़ी मात्रा में पानी की बर्बादी हो रही है तो दूसरी ओर जब कभी लाइन बंद होती है तो इस लीकेज के कारण यहाँ फैल रहा गंदा पानी पुनः जंक्शन चैम्बर के माध्यम से राइज़िंग लाइन में जा रहा है, जो गंदगी के साथ बीमारियो को दावत दे रहा हैl विभाग द्वारा इस संबंध में त्वरित कार्यवाई आपेक्षित है।
–विवेक आहूजा की रिपोर्ट