पाकिस्तान में इस समय राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबली के लिए मतदान जारी हैं. इसी दौरान क्वेटा में एक मतदान केंद्र के नज़दीक हुए धमाके में कम से कम 31 लोग मारे गए हैं.
बीबीसी उर्दू संवाददाता मोहम्मद काजि़म के अनुसार, ये धमाका पूर्वी बाइपास पर बनाए गए मतदान केंद्र के कऱीब हुआ. उन्होंने डीआईजी सिटी डी. एतज़ाज़ गोराया के हवाले से बताया कि एक मतदान केंद्र के कऱीब हुए धमाके में मरने वालों की तादाद 31 हो गई है. इस धमाके की जि़म्मेदारी चरमपंथी समूह दौलत-ए-इस्लामिया ने ली है. उन्होंने अपनी समाचार एजेंसी एमाक पर एक बयान जारी किया है. एतज़ाज़ गोराया ने इस बात की भी पुष्टि की है कि यह एक आत्मघाती हमला था और हमले के वक़्त डीआईजी क्वेटा अब्दुर रज़्ज़ाक चीमा कऱीबी मतदान केंद्र के दौरे पर थे. चीमा इस हमले में बच गए हैं.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार धमाके में कम से कम 31 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और बताया गया है कि धमाके में कई लोग जख़्मी भी हुए हैं. धमाके में मरने वालों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. धमाके के बाद पाकिस्तान की तीन प्रमुख पार्टियों (पीएमएलएन, पीपीपी, पीटीआई) और उनके नेताओं ने घटना की निंदा की है.
पीटीआई के चेयरमैन इमरान ख़ान ने ट्वीट किया, “क्वेटा में हुए निंदनीय आंतकी हमला पाकिस्तान के दुश्मनों द्वारा हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने के लिए हुआ है. बेगुनाह लोगों के मारे जाने से दुखी हूं. पाकिस्तानियों को भारी तादाद में मतदान करके आतंकी मंसूबों को हराना चाहिए.











