पांच वर्षों से नहीं मिला वेतन, फार्मासिस्ट बैठे अनशन पर

बीकानेर। पिछले 5 वर्ष से भुगतान नहीं मिलने के विरोध में तीन फार्मासिस्टों के साथ राजस्थान फार्मासिस्ट हितकारी संघ से जुड़े फार्मासिस्टों ने मंगलवार से मेडिकल कॉलेज के आगे अनशन शुरू किया है।
राजस्थान फार्मासिस्ट हितकारी संघ की ओर से आयोजित इस अनशन में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार सहित देवीलाल, हेतराम और बाबूलाल अनशन पर बैठे हैं। दीपक कुमार ने बताया कि जुलाई-2013 से 3 संविदा पर लगे फार्मासिस्टों को वेतन नहीं मिला है। इस बारे में बार-बार मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को लिखित शिकायत की गई। इसके बावजूद आज तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि एम.के.मेडिकल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से फार्मासिस्टों को लगाया गया था। लेकिन कंपनी ने इन तीनों ही लोगों के बिल आज तक विभाग को नहीं भेजे हैं। बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज प्रशासन ना तो कंपनी पर कोई कार्यवाही कर रहा है और ना ही इन्हें भुगतान दे रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी 8 सूत्री मांगे नहीं मानी जाती तब तक अनशन और धरना जारी रहेगा।

Newsfastweb: