पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए मिनी मैराथन रविवार को

बीकानेरविश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के क्रम में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल बीकानेर के तत्वावधान में रविवार को मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। महापौर नारायण चोपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका व अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र देवड़ा प्रातः 7.30 बजे गंगाशहर स्थित महावीर चौक से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
राज्य संगठन आयुक्त धनश्याम व्यास ने बताया कि इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण का उन्मूलन रखी गयी है। इसी के मद्देनजर आमजन में जागरूकता के लिए स्काउट गाइड विद्यार्थियों की मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

Newsfastweb: