जयपुर। नगर निगम जयपुर आयुक्त सुरेशकुमार ओला की अध्यक्षता में शुक्रवार को जयपुर के चार दीवारी क्षेत्र को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में सम्मिलत किये जाने की तैयारियों के संबंध में नगर निगम सभागार में बैठक का अयोजन किया गया।
बैठक में धरोहर क्षेत्र के संरक्षण के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें मुख्यतः शहर की चार दीवारी क्षेत्र के पुरामहत्व के स्थलों व बाजारों आदि के रखरखाव, उनका मूल स्वरूप बनाए रखने एवं आधुनिक विकास के दुष्प्रभावों से धरोहर को संरक्षित किए जाने के उपायों के साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रही योजनाओं की जानकारिया दी गयी।
बैठक में नगर निगम जयपुर के अधिकारियों के साथ जयपुर स्मार्ट सिटी, जयपुर मेट्रो, यातायात पुलिस, आमेर विकास प्राधिकरण, पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग, भारत सरकार के अधिकारीगण, नियुक्त सलाहकार फर्म के तकनीकी विशेषज्ञ भी उपस्थित थे।