पब्लिक पार्क : सार-संभाल ना होने से इन छुट्टियों में आने वाले बच्चे मायूस

बीकानेर। इन छुटियों में पब्लिक पार्क आने वाले बच्चों को निराशा हाथ लग रही है l लम्बे समय से सफ़ाई ना होने के कारण यहाँ स्थित लिलीपॉण्ड का पानी सड़ांध मार रहा है जिसके कारण घूमने आने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है, वहां खड़ा रहना तक मुश्किल है।
इसके दक्षिणी हिस्से में लगा एक फाउंटेन भी लम्बे अरसे से बंद पड़ा है l अलावा इसके लिलीपॉण्ड के सामने स्थित पार्क के हालात भी अच्छे नही है l यहांं बच्चों के लिए लगे झूले लम्बे समय से क्षतिग्रस्त हैं। लंबे समय से यहाँ के हालात ऐसे ही बने हुए हैं, जिला मुख्यालय के इतने निकट होने के बावजूद इसकी ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जाना लापरवाहीl माना जाएगा।

(विवेक आहूजा की रिपोर्ट)

Newsfastweb: