बीकानेर। कलयुग में रिश्तों की टूटती डोर की एक घटना और सामने आई है। नयाशहर थाने में पति का पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार मुक्ताप्रसाद के सेक्टर-5 में रहने वाले अशोक मेघवाल पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी भंवरी देवी पर कुल्हाड़ी से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में कुछ समय से अनबन चल रही थी। हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है तथा आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।