बीकानेर। 24 जुलाई को न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के विरोध मे प्रस्तावित रैली की तैयारियों के लिये बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति भवन में सोमवार को भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध प्रबोधक संघ राजस्थान की एक बैठक का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुनसिंह शेखावत, अजमेर के जिलाध्यक्ष प्रदीप व्यास, जोधपुर संभाग संयोजक रामप्रकाश तिवारी, बीकानेर संभाग संयोजक बलभद्र पारीक आदि ने नई पेंशन स्कीम से राज्य कर्मचारियों को होने वाले नुकसान से अवगत कराया और 24 जुलाई को इसके विरोध में आायोजित राज्यव्यापी आन्दोलन मे सक्रिय भागीदारी की अपील प्रदेश प्रतिनिधियों द्वारा की गई।
इस अवसर पर राजस्थान प्रबोधक संघ की बीकानेर इकाई का गठन भी किया गया जिस में सर्वसम्मति से रेंवतराम तर्ड को बीकानेर ईकाई के जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष पद पर आशाराम मेघवाल, ओमप्रकाश राजपुरोहित, जिला मंत्री छाया खत्री, संगठन मंत्री जगदीशप्रसाद बिश्नोई, कोषाध्यक्ष जगदीश बालेचा एवं प्रवक्ता पद पर हनुमा मल चैधरी का मनोनयन किया गया।











