बीकानेर (khabarthenews) । नाराजगी और विरोध का जबरदस्त तरीका शनिवार को बीकानेर शिक्षा निदेशालय के समक्ष दिखा। रीट के नवचयनित और वेटिंग अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए मुंडन तक करवाना पड़ गया। मुंडन करवा कर सिर पर और शरीर पर ‘हमें नियुक्ति दो’ लिख कर विरोध जताया।
राजस्थान रीट वेटिंग संघर्ष समिति के जसराज बेनीवाल ने बताया कि प्रदेशभर में अभ्यर्थियों ने विरोधस्वरूप मुंडन करवाया है। बीकानेर में 25 अभ्यर्थियों ने मुंडन करवा कर रोष जाहिर किया। बेनीवाल ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 में लेवल-प्रथम के दस्तावेज सत्यापन के बाद रिक्त रहे पदों पर द्वितीय वरीयता सूची जारी करने की मांग की गई है। प्रथम लेवल के दस्तावेज सत्यापन के काफी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और कई अपात्र पाए गए। ऐसे में 26 हजार की भर्ती में 3500 से अधिक पद रिक्त है।
इन पदों पर द्वितीय वरीयता सूची जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले दो माह से संघर्षरत है। बावजूद इसके वरीयता सूची जारी नहीं की जा रही है। समिति के अध्यक्ष जसराज बेनीवाल ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को ज्ञापन देकर जल्द ही द्वितीय वरीयता जारी करने की मांग की गई है। उधर, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम के चयनित अभ्यर्थियों ने शीघ्र नियुक्ति की मांग भी की है।











