नोखा : संदिग्ध अवस्था में मिला एक युवक का शव

बीकानेर जिले की नोखा तहसील के साधासर गांव में अपने ही घर मे एक युवक का शव संदिग्धावस्था मिला है। देर रात नोखा थाने को मिली जानकारी के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।

देवाराम जाट नाम के व्यक्ति के शव को नोखा मोर्चरी रखवा कर नोखा पुलिस मौत के कारणों के बारे मे पता लगाने में जुट गई है।
शव का आज पोस्टमार्टम होने के बाद मौत की गुत्थी का सिरा पकड़ में आ सकता है।

Newsfastweb: