निर्वाचन साक्षरता क्लबों का गठन

2318

बीकानेर। जिले में मतदाता शिक्षा की प्रक्रिया को विकसित एवं मजबूत करने उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर निर्वाचन साक्षरता क्लब गठित किए जाएंगे। इस संबंध में बुधवार को जिला मतदाता साक्षरता कमेटी की बैठक उपजिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत भाकर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

भाकर ने बताया कि भावी मतदाताओं के लिए विद्यालय स्तर पर, नव पंजीकृत मतदाताओं के लिए महाविद्यालय स्तर पर तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 18़ आयुवर्ग के युवाओं को सक्रिय मतदाता के रूप में पंजीकृत करने हेतु सामुदायिक स्तर पर इन क्लबों का गठन होगा।

इसी प्रकार जागरूकता क्लबों का गठन सरकारी विभागों, गैर-सरकारी संगठनों एवं अन्य संस्थाओं में किया जाएगा। इनके माध्यम से निर्वाचन संबंधी गतिविधियों आयोजित की जाएंगी।

भाकर ने बताया कि जिले में साक्षरता क्लबों का शुभारम्भ ‘चुनाव पाठशाला’ की स्थापना के साथ किया जाएगा। बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एके पिल्लई, उपखण्ड अधिकारी नानूराम सैनी, सहायक निदेशक काॅलेज शिक्षा दिग्विजयसिंह, आरसीएचओ डाॅ. रमेश गुप्ता, शैक्षणिक संस्था के प्रतिनिधि अभयसिंह टाक, स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि महेन्द्र चूरा, डाॅ. एसएल राठी, निर्वाचन शाखा के किशन पुरोहित आदि मौजूद थे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.