बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में किसानों-नोजवानोंं ने की शिरकत
नापासर। किसान सम्मेलन को मुख्यवक्ता के तौर पर संबोधित करने आए बंगाल-जंगीपुर के सांसद अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि केंद्र की भाजपानीत सरकार किसान विरोधी है। किसान त्रस्त और सरकार मस्त हैं, लेकिन राजस्थान से परिवर्तन की आहट सुनाई देने लगी है, यहां कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की खुशहाली के लिए काम किये जाएंंगे।
उन्होंने भरोसा जताया कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होने से किसानों के हालात बदल सकते हैंं, केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का वादा कर सरकार में आये लोग ही किसानों के बदहाली के जिमेदार हैं, वर्तमान में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीवि श्रीनिवास ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया है, रोजगार देने में केंद्र सरकार विफल रही हैं। देश का युवा इस सरकार के खिलाफ कमर कस चुका हैं, युवा कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता देश के प्रत्येक युवा के पास जएगा और इस सरकार की झूठ की पोल खोलेगा।
युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र कादियान ने कहा सूबे की सरकार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने में पूरी तरह असफल रही है जिसके चलते प्रदेश के युवाओं में असन्तोष है।
जीरा (पंजाब) के विधायक सरदार कुलवीरसिंह जीरा ने बताया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया है, कांग्रेस ही किसानों की हमदर्द पार्टी है।
गुरुदासपुर विधायक बीरेंद्रसिंह पहाड़ा ने कहा जनता का रुझान कॉग्रेस पार्टी के पक्ष में नजर आ रहा है।जनता वर्तमान सरकार से परेशान हो चुकी है, आम आदमी का जीना मुहाल हो गया हैं, पेट्रोल-डीजल की कीमतें बेकाबू हो चुकी है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विनीत कंबोज ने कहा युवा व किसानों के साथ धोखा हुआ है, मोदी सरकार जुमलो की सरकार है।
यात्रा सयोजक डॉ. राजेन्द्र मूंड ने कहा कि लूनकरनसर विधानसभा क्षेत्र के किसानों और युवाओं के सहयोग से एक नए युग की शुरुआत करेंगे। राजस्थान की इसअलोकतांत्रिक सरकार के विरुद्ध जनता में असंतोष है, सभी मिलकर बदलाव के वाहक बनेंगे।
युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश भाकर, महासचिव शबीर अहमद, हसन खांं, अम्बाराम इनखिया ने भी संबोधित किया। सम्मेलन का मंच संचालन युवा तुर्क महिपाल सारस्वत किया।