बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों को 16 जुलाई प्रातः 6 बजे से 10 अगस्त सायं 6 बजे तक तीन में से एक समूह पानी चलाए जाने के लिए समूहों का चक्रीय कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
अतिरिक्त आयुक्त, क्षेत्रीय विकास इंगानप ने बताया कि फसल खरीफ 2018 के दौरान मुख्य नहर की आरडी 620 पर 16 जुलाई प्रातः 6 बजे से 24 जुलाई सायं 6 बजे तक, ग्रुपों का वरीयता समूह क, ख, ग रहेगा।
इसी प्रकार 24 जुलाई सायं 6 बजे से 2 अगस्त प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह ख, ग, क तथा 2 अगस्त प्रातः 6 बजे से 10 अगस्त सायं 6 बजे तक ग, क, ख रहेगा।