जयपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कोटा मेडिकल कॉलेज के पूर्व अधीक्षक डॉ. आरसी साहनी को मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित समारोह में नशा मुक्ति अभियान में योगदान के लिये व्यक्तिगत श्रेणी में सम्मानित किया।
इसी प्रकार राष्ट्रपति ने तपोवन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास संस्थान श्रीगंगानगर के सचिव श्री संदीप कटारिया को मद्यपान और नशीले पदार्थ, दवा दुरुपयोग की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओ के लिए संस्था श्रेणी में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार में दोनों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और दो- दो लाख रुपये प्रदान किये गए।
समारोह में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, राज्य मंत्री रामदास आठवले, कृष्ण पाल गुर्जर व विजय सांपला के साथ अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।