ले सकते हैं नवीनतम तकनीक से चर्म प्रशिक्षण

बीकानेर। चर्म प्रशिक्षण योजना के तहत नवीनतम तकनीक से प्रशिक्षण के लिए मास्टर क्राफ्टमैन के नए पैनल बनाने हेतु जिले के इच्छुक मास्टर क्राफ्टमेन, जो एफडीडीआई एवं सीएलआरआई संस्थाओं से प्रमाण पत्र प्राप्त किए हुए हाें, 15 जून तक जिला उद्योग केन्द्र में आवेदन कर सकते हैं।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आरके सेठिया ने बताया कि 1990 से संचालित योजना के तहत चर्म, रंगाई, नागरा जूती, लेटर गुड्स व लेदर टॉयज बनाने की नवीनतम तकनीक का प्रशिक्षण जिला उद्योग केन्द्रों के माध्यम से दिया जाता है।

Newsfastweb: