बीकानेर में आईजी दिनेश MN के निर्देशों के बाद सटोरियों और कैसिनो संचालकों में हड़कंप सा है ।हालांकि आईजी की निर्देशों के बावजूद कुछ थाना इलाकों में अभी भी कैसीनो चल रहे हैं ।लेकिन बीकानेर के नया शहर थाना इलाके में पिछले 2 महीनों में कैसिनो को लेकर 3 बड़ी कार्रवाई हुई है ।इस दौरान कैसीनो मशीनें भी जब्त की गई है । कैसीनो संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई ।सीआई ईश्वर बताते हैं कि लगातार आई जी के निर्देशों का पालन हो रहा है 70 से अधिक कार्रवाई माइनर एक्ट के तहत की गई है। प्रयास यही है कैसे भी इलाके में इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए।सीआई ईश्वर का कहना था कि सीओ सिटी दीपक शर्मा के साथ लगातार टीम सूचना पर रेड कर कार्रवाई कर रही है।











