बीकानेर । जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने आई पी एल टी 20 क्रिकेट मैच पर सट्टा बुक करते दो जनों को शनिवार शाम को गिरफ्तार किया। पुलिस के आरोपियों के पास से एक अटैची मय 20 मोबाइल का कैबिनेट माइक के साथ, एक वॉइस रिकॉर्डर, एक एलईडी मय सेटटॉप बॉक्स, दो लेपटॉप, 7 चार्जर सहित करोड़ों रुपए का हिसाब लिखी बुक बरामद की।
थानाअधिकारी मनोज कुमार माचरा ने बताया कि पकड़े गए सटोरियों में से एक प्रमोद खत्री पुत्र गिरधारीलाल चौतीना कुंआ क्षेत्र का और दूसरा विनय कुमार पुत्र चरणजीत सिंह सोनी, करणी निवास, रानीबाजार का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को बल्लभ गार्डन स्थित के-56 मकान से गिरफ्तार किया गया है। ये मकान अनिल कुमार पुत्र नंदकिशोर शर्मा का है।