बीकानेर। बीते चौबीस घटों में दो युवकों द्वारा फांसी लगाए जाने का मामला दर्ज करवाया गया है। कोतवाली थाने में उस्ता बारी निवासी विजय कुमार दर्जी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके भाई दुर्जन कुमार गोयल ने कमरे में साड़ी से फंदा बना कर पंखे से लटक गया। दुर्जन के दो छोटी पुत्रियां भी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर में किसी बात को लेकर दुर्जन परेशान चल रहा था। कोतवाली पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं नाल थाने में भी युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपालराम भार्गव पुत्र ओमप्रकाश ने कीकर के पेड़ से फांसी लगा ली थी। आसपास सूचना मिलने पर उसे बेहोशी की हालत में उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।