दुपट्टा पहना, सदस्य बने और ली सेल्फी …देखें फोटो व वीडियो

2921

महावीर रांका के नेतृत्व में अनेक युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

बीकानेर। भाजपा नेता महावीर रांका के नेतृत्व में बुधवार को युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। महावीर रांका ने बताया कि भाजपा का देशभर में उत्साह है तथा रीतियों व नीतियों को देखते हुए भाजपा के साथ जुडऩे की होड़ लगी हुई है।

इसी क्रम में अनेक युवाओं ने भाजपा की सदस्यता प्राप्त की है जिनमें रज्जाक पठान, अयुष कच्छावा, अकरम हाशमी, साहिल सोढा, अब्दुल रहीम, तनवीर भुट्टा, अहसान खान, शाहबाज, राहुल राजपुरोहित, अदनान पंवार, करण कपूर, विक्की भार्गव, रोहित अपूर्वा, लोकेश राजपुरोहित, देवेन्द्र कुमावत, झंवरलाल, समीर, प्रकाश, आवेश सुनील, अजहरूद्दीन, भुदेव, भानुप्रताप सिंह, चेतन, दीपक पलमिया, कपिल बिनावरा, कालू, मनु विजय, नितेश, देव मनन आदि शामिल हुए।

मनोनीत पार्षद रमेश भाटी ने बताया कि भाजपा नेता महावीर रांका की प्रेरणा से जब युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तो माहौल उत्साह और उमंग से भरा था। युवाओं के गले में महावीर रांका ने भाजपा का दुपट्टा पहनाया तो सभी युवाओं ने रांका के साथ सेल्फी लेकर उत्साह दिखाया।

भाजपा के आनन्द सोनी ने बताया कि भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी, अशोक प्रजापत, रमेश सैनी, पार्षद दिनेश उपाध्याय, पार्षद राजेन्द्र शर्मा, जगदीश मोदी, शंभु गहलोत, सोहनलाल प्रजापत, प्रणव भोजक, पंकज गहलोत, दीपक व्यास, संजय रामावत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.