बीकानेर : राजस्व मंडल सदस्य चिरंजीलाल दायमा ने मंगलवार को करणीसर भाटियान में ‘न्याय आपके द्वार’ अभियान के तहत आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया।
दायमा ने शिविरों के महत्त्व पर प्रकाश डाला तथा ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे जागरुक होकर राजस्व संबंधी मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण करवाएं। वर्षों से लंबित राजस्व मामलों को निस्तारित करने की दिशा में राज्य सरकार का विशेष ध्यान है। राजस्व मंत्री, राजस्व मंडल अध्यक्ष तथा सदस्यों द्वारा इन शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
उन्होंने हिदायत दी कि अधिकारी भी सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करें। उन्होंने राजस्व के अलावा अन्य विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली।
अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने बताया कि जिला स्तर पर अभियान की नियमित समीक्षा की जा रही है। जिला कलक्टर सहित विभिन्न अधिकारी समय-समय पर शिविरों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। शिविर में पूगल के उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक, खाजूवाला विकास अधिकारी शीलादेवी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर 3 काश्तकारों को खातेदारी अधिकार प्रदान किए गए।