जयपुर। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा जारी 113 दंत चिकित्सकों की प्रोवीजनल सूची में चयनित चिकित्सकों के दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित चिकित्सक 8 अगस्त तक ही अपने दस्तावेज सत्यापन करा सकेंगे।
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वीके माथुर ने बताया कि नवचयनित दंत चिकित्सकों में से जो दस्तावेजों के सत्यापन के लिए अनुपस्थित रहे, उन्हें अंतिम अवसर देते हुए आगामी 8 अगस्त की सायं 5 बजे तक का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि दस्तावेज सत्यापन नहीं करवाने वाले चयनित दंत चिकित्सकों के स्थान पर प्रतीक्षा सूची में से वरीयता प्रदान कर चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।