तेज आंधी और तूफान में ये बरते सावधानियां :-

2446

साजो सामान तथा वाहन आदि सुरक्षित रखने के आम नागरिकों के लिए सुझाव:-

1. आंधी/अंधड़ के दौरान घरों के अन्दर रहें। बरामदा/दरवाजे तथा खिड़़़कियां बंद रखें।
2. आंधी/ अंधड़ के दौरान बड़े पेड़ के नीचे तथा किसी दीवार के पास खड़े न हों।
3. बिजली के खम्भों के आसपास न रहें। बिजी के खम्भों के नीचे दुपहिया/चौपहिया वाहन खड़ा न करें।
4. तेज आंधी/अंधड़ के दौरान खुले मैदान में हो तो नीचे लेट जाएं।
5. पशुओं को पेड़ से न बांधे।
6. घर में बिजली के उपकरणों का प्लग सम्पर्क हटा दें। बिजली के उपकरणों अथवा तार के साथ सम्पर्क से बचें।
7. जिन घरों में टीन की छत है, उनके गेट बंद रखें, हो सके तो गेट पर ताला लगा दें।
8. बड़े-बड़े होर्डिंग्स के उखडऩे का खतरा भी रहता है, ऐसे में इन से दूर रहें।
9. आंधी/तूफान की गति एवं मार्गों की अद्यतन जानकारी रेडियो, टेलीविजन, मोबाइल तथा अन्य संचार माध्यमों से प्राप्त करते रहें।
10.अपने परिवार व समुदाय के लोगों को संभावित खतरे के प्रति सावधान रहें।
11. अपने आसपास शरणस्थलों व वहां तक पहुंचने के मार्ग की जानकारी रखें।
12. आपातकालीन सामग्री यथा आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाई,टार्च,बैटरी आदि तैयार रखें। सोने से पहले चूल्हों, भट्टी आदि में आग बुझा कर सोएं।
13. दरवाजे, खिड़कियां, छत की दीवारों की मरम्मत कर आंधी/तूफान के मौसम से पहले मजबूत करें।
14.सुरक्षित स्थानों पर पर्याप्त अनाज, पानी संग्रहित करें।
16. जब तक मौसम साफ न हों तथा घर से बाहर निकलने की आधिकारिक सूचना न मिले, तब तक घर से बाहर नहीं निकलें।
17. तूफान/अंधड़ के दौरान घर लौटने के लिए बताए गए मार्ग का ही उपयोग करें। घर पहुंचने की जल्दी न करें।
18. टूटी विद्युत लाइनों, क्षतिग्रस्त सड़कों, टूटे वृक्षों से सावधान रहें। धातु व टीन से बनी छतों से दूर रहें।
19. सभी नागरिक आपातकालीन किट तैयार रखें जिसमें जीवन सुरक्षा एवं अस्तित्व के लिए आवश्यक वस्तुएं शामिल हो।
20.तेज नुकीली वस्तुओं को खुले में न छोड़ें तथा पेड़ों की टूटी हुई टहनियों को हटा दें।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.