तेजस्वी 2018 सम्मान समारोह 1 जुलाई को

मोटिवेशनल सेमिनार, नकद छात्रवृति व खेल व शैक्षिक प्रतिभाओं का होगा का सम्मान

बीकानेरपुष्करणा समाज की शैक्षिक व खेल प्रतिभाओं को रविवार, 1 जुलाई को किराडू बगीची मे आयोजित एट कार्यक्रम मे सम्मानित किया जायेगा।

बोर्ड अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष 2018 की पुष्करणा समाज की दसवीं, बाहरवीं कक्षा मे 75 प्रतिशत व इससे अधिक प्राप्तांक करने वाली प्रतिभाओं, राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं जैसे नीट, क्लेट, एनडीए, आईआईटी आदि मे उच्च रैंक प्राप्त कर चयनित होने वाले विधार्थियों तथा राष्ट्रीय खेलों मे प्रथम तीन स्थानों तक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को तेजस्वी पुरस्कार – 2018 से सम्मानित किया जायेगा।

समारोह संयोजक गोविन्द जोशी व एडवोकेट सुरेश नारायण पुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम में उज्जैन से आमंत्रित राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल स्पीकर अरुण ऋषि को आमंत्रित किया गया है। इसी कार्यक्रम मे समाज के छात्रों के लिये आयोजित टेस्ट सिरिज के विजेताओं को भी नकद छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।

Newsfastweb: