तेजस्वी सम्मान एवं वृहत मोटीवेशन सेशन 1जुलाई को

बीकानेरपुष्करणा वेलफेयर बोर्ड बेसिक कॉलेज के सहयोग से तेजस्वी सम्मान समारोह एक जुलाई आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम मे उज्जैन के मोटिवेशनल गुरु अरुण ऋषि नई प्रतिभाओं, उनके परिजनों तथा आमंत्रित अतिथियों से रू-बरू होंगें।

कार्यक्रम संयोजक डाॅ विजयशंकर बोहरा ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के जमाने मे कैसे अपने आप को ताजाऔर खुश मिजाज रखते हुए आगे बढ़ा जा सकता है।

Newsfastweb: