बीकानेर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, जयपुर द्वारा नोखा के राजकीय बाबा छोटूनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में गुरुवार को एक चित्र प्रदर्शनी का प्रारम्भ हुई।
’नया भारत हम करके रहेंगे’ विषयक इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन पंचायत समिति नोखा के प्रधान कन्हैया लाल सियाग ने किया।
इस अवसर पर सियाग ने विद्यार्थियों को खेलो इंडिया के तहत खेल-कूद में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया। प्राचार्य ओम प्रकाश पूनिया ने विद्यार्थियों से कहा कि चित्र प्रदर्शनी में योजनाओं की जानकारी लेकर गांव-गांव ढाणी तक उसका प्रचार-प्रसार करें।
इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया और इसके विजताओं को पुरस्कृत किया गया।
सहायक निदेशक कैलाशचन्द्र मीना ने बताया कि यह प्रदर्शनी आमजन के लिए 19 से 21 जुलाई तक प्रातः 10 बजे सायं 5 बजे तक निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।