बीकानेर : उच्चतम न्यायालय के संदर्भित मिडिएशन एवं कंसिलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी (एमसीपीसी) व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के तत्वावधान में जिले के एडीआर भवन के सेमीनार हाॅल में 17 से 19 जून तक रिफ्रेशर कोर्स के प्रथम चरण का आयोजन किया गया।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत उच्चतम न्यायालय के संदर्भित एमसीपीसी की पर्यवेक्षक शालिनी जैन तथा प्रशिक्षक कांता मार्टिन, विजय कुमार पाटकर, दीपक कुमार त्रिपाठी, एसीडी जज (नोडल आॅफिसर) अरुण कुमार अग्रवाल, जज इंचार्ज मिडिऐशन एडीजे सं. 1 रामअवतार सोनी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व पूर्णकालिक सचिव जिविसेप्रा राहुल चैधरी सहित बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू तथा झुंझुनू के न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मिडिऐशन में अधिवक्ताओं की भूमिका, उचित आचार-नीति, नेगोसियेशन पद्धति गतिरोध की अवधारणा पर परिचर्चा रखी गई।
इसके अतिरिक्त वार्तालाप गतिविधि आयोजित हुई। पहले दिन 17 जून को द्वंद्व-टकराव, मिडिऐशन तथा समझौता के बिंदुओं पर परिचर्चा की गई। द्वितीय दिवस के दौरान मिडिएटर के लिए संचार तथा उचित संचार प्रणाली के आयामों एवं बारगेनिंग की पद्धति पर विचार रखे गए।