तारक मेहता का उल्टा चश्मा : डॉ. हंसराज हाथी का निधन

सब टीवी पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डॉ. हंसराज हाथी यानी कविकुमार आजाद का आज निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर सीरियल के दर्शकों में मायुसी छा गयी। आजाद वर्षों से लोकप्रिय इस सुपरहिट सिरियल में डॉ. हाथी की भूमिका निभाते थे।

आज अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली पहचान

डॉ. हंसराज हाथी यानी कविकुमार आजाद को कॉमेडी के सुपरहिट कार्यक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से काफी पहचान मिली। कार्यक्रम में खाने-पीने के शौकीन आजाद शो में डॉक्टर की भूमिका में थे। आजाद को कविताएं लिखने का शौक भी था।

कई फिल्मो में भी कर चुके हैं काम

आजाद कई फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा आजमा चुके हैं। आजाद ने बॉलीवुड के मि. परफेक्ट यानी आमिर खान के साथ ‘मेला’ जैसी “फिल्म में भी काम कर चुके हैं।

Newsfastweb: