बीकानेर। गुरुवार को देर रात जारी हुई कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची में बीकानेर पश्चिम से डॉ. बीडी कल्ला का नाम नहीं आने से शहर में रोष का माहौल बताया जा रहा है।
इसी बीच खबर सामने आई है कि कल यानि शनिवार को डॉ. कल्ला नामांकन भरेंगे। अभी लगभग सवा ग्यारह बजे से डागा चौक स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में समर्थकों का जमावड़ा हो रखा है।
हालांकि डॉ. कल्ला बीकानेर में नहीं हैं फिर भी एक पर्चा कांग्रेस से तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने की बात कही जा रही है।