डॉक्टर ट्रेप, 1000 की रिश्वत का आरोप

बांसवाड़ा। बांसवाड़ा राजकीय महात्मा गांधी चिकिसालय में मंगलवार को एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी की ट्रेप कार्यवाही की गई।

ट्रेप ब्यूरो अधिकारी हेरम्ब जोशी ने के अनुसार परिवादी रविशंकर निनामा ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी गीता देवी को डिलेवरी हेतु 11 अक्टूबर को बांसवाड़ा के राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय के जननी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां पर गायनिक डॉ. पवन शर्मा द्वारा परिवादी की पत्नी की डिलेवरी नॉर्मल न होकर ऑपरेशन से डिलेवरी कराने एवं नियमित चैकिंग करने की एवज में तीन हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। ऑपरेशन के वक्त एक हजार रुपए रिश्वत के ग्रहण किए तथा मंगलवार 16 अक्टूबर को रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान भी परिवादी से आरोपी डॉ. पवन शर्मा द्वारा 1000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

ट्रेप अधिकारी जोशी ने बताया कि रिश्वत राशि आरोपी चिकित्सक की शर्ट की जेब से बरामद हुई है कार्यवाही के साथ ही जांच भी शुरू कर दी गई है। ट्रेप कार्यवाही के दौरान राजकुमार सिंह राणावत, दशरथ सिंह, गणेशलाल लबाना, रतनसिंह, जितेन्द्र सिंह मय जाब्ता उपस्थित रहे।

Newsfastweb: