बीकानेर। आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान तथा इग्नू के विशेष परियोजना अध्ययन केन्द्र राजकीय डूंगर महाविद्यालय में नियमित विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास एवं रोजगार की दृष्टि से उपयोगी पाठ्यक्रमों में इस सत्र में प्रवेश की अन्तिम तिथि 16 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है।
महाविद्यालय स्तर पर 5 पाठ्यक्रम–बिजनेस स्किल, कम्यूनिकेशन एण्ड आईटी स्किल्स, टूरिज्म स्टडीज, वाटर हारवेस्टिंग एण्ड मेनेजमेंट, सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन लेबोरेट्री टेक्नीक्स’ संचालित किये जा रहे है। इन पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त भी आयुक्तालय द्वारा विद्यार्थियों में कौशल विकास की दृष्टि से कुल 24 पाठ्यक्रमों का निर्धारण किया गया है। इन पाठ्यक्रमों हेतु अनुसूचित जाति तथा जनजाति के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश शुल्क निःशुल्क रखा गया है।
महाविद्यालय के इग्नू समन्वयक डॉ. उज्ज्वल गोस्वामी ने बताया कि ये पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होने के साथ साथ रोजगार की दृष्टि से उपयोगी हैं। अतः अधिक से अधिक संख्या में नियमित विद्यार्थी इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर लाभ प्राप्त कर सकते है।
प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने बताया जुलाई 2017 एवं जनवरी 2018 सत्र के प्रवेशित छात्रों के लिये इण्डक्सन कार्यक्रम दिनांक 29 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रवेशित सभी छात्र 11 बजे प्रताप सभागार, डूॅंगर महाविद्यालय, बीकानेर पहुंचकर पाठ्यक्रमों की उपयोगिता एवं प्रवेश प्रक्रिया एवं परीक्षा संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।











