बीकानेर। डूंगर कॉलेज प्राचार्य कक्ष में शुक्रवार को भू-वैज्ञानिक दिवस मनाया गया। मीडिया प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण रांची की ज्योति पांडिया एवं अभिषेक रावत, हैदराबाद की भारती शर्मा, भू-वैज्ञानिक करणवीरसिंह तथा उदयपुर के बलराम रोज ने विचार रखे।
छात्र कल्याण परिषद के डॉ. एके यादव ने बताया कि भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कोलकाता में है तथा इसकी स्थापना आजादी से पूर्व ही हो गयी थी। डूंगर महाविद्यालय के भूगर्भ विभाग के पूर्व छात्र तथा शोधार्थी देश के विभिन्न क्षेत्रों में भूगर्भ के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने बताया कि यह दिवस प्रो. एमएस कृष्णनन के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे प्रो. कृष्णनन के सिद्धान्तों को अपनाने हुए भूगर्भ के क्षेत्र में उनके शोध कार्यों को आगे बढ़ाने में महत्ती भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. शिशिर शर्मा सहित डॉ. देवेश खण्डेलवाल, डॉ. बीएल शर्मा, डॉ. देवाराम आदि ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।











