डूंगर कॉलेज : छात्र संघ चुनाव की तैयारियां शुरू

बीकानेर। संभाग के सबसे अधिक विद्यार्थी मतदाताओं वाले डूंगर महाविद्यालय में 31 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव की तैयारी प्रारम्भ कर दी गयी हैं।

कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने बताया कि चुनाव के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। वरिष्ठतम संकाय सदस्य डॉ. शिशिर शर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डॉ. शालिनी मूलचन्दानी को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी और डॉ. आरएस वर्मा को उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

चुनाव के सफल संचालन के लिए डॉ. मीरा श्रीवास्तव के संयोजन में 16 सदस्यीय चुनाव संचालन संमिति का गठन किया गया है ।
प्राचार्य ने बताया कि छात्रसंघ संविधान तथा लिंगदोह समिति की सिफारिशों की व्याख्या, सुझाव एवं शंका निवारण समिति के लिए डॉ. आरके पुरोहित को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

मुख्य निर्वाचन कार्यालय कक्ष संख्या 39 में रहेगा। डॉ. कौशिक ने बताया कि सफल चुनाव संचालन के लिए चुनावी व्यय एवं वित्तीय जवाबदेही समिति, अनुशासन समिति, परिचय पत्र वितरण, वीडियोग्राफी, मतदाता सूची निर्माण एवं प्रकाशन समिति एवं मतपत्र प्रकाशन समिति सहित अन्य समितियों का गठन किया गया है।

Newsfastweb: