बीकानेर : डूंगर काॅलेज के युवा विकास केन्द्र में राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग और आरकेसीएल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला रखी गई है।
आरकेसीएल के अधिकारियों ने बताया कि कार्यशाला में बीकानेर के सभी महाविद्यालयों के प्रशिक्षण एवं रोजगार परामर्श अधिकारी भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग अधिकारियों ने बताया कि आगामी 25 से 27 जुलाई के दौरान आयोजित होने वाले रोजगार मेले हेतु इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रकार के मेले, युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने में लाभदायक साबित हो सकेंगे।
प्राचार्य डाॅ. बेला भनोत ने बताया कि कार्यशाला के मुख्य अतिथि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचडी चारण एवं विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक काॅलेज शिक्षा डाॅ. दिग्विजयसिंह होंगे।











