बीकानेर । राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शुक्रवार को तीसरा मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने एवं मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर में जिला समन्वयक डाॅ. मैना निर्वाण ने विद्यार्थियों को मतदान के तौर-तरीके बताए गए। डाॅ. मैना ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि विद्यार्थी एक मतदाता के रूप में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करें।
सहायक निदेशक डाॅ. दिग्विजयसिंह ने स्वीप के बारे में नवीन मतदाताओं को अवगत करवाया। महाविद्यालय की डाॅ. शालिनी मूलचन्दानी ने छात्राओं से मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया।
एनसीसी प्रभारी डाॅ. राजेन्द्र राजपुरोहित ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के इतिहास के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कैडेट्स उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. नन्दिता सिंघवी ने किया। महाविद्यालय के नोडल आॅफिसर डाॅ. एचपी यादव ने आभार जताया।