बीकानेर। छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत डूंगर काॅलेज में गुरुवार को विद्यार्थी मतदाताओं की अंतरिम सूची जारी कर दी गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. शिशिर शर्मा ने बताया कि सूची में कुल 9 हजार 652 विद्यार्थी मतदाता हैं। यदि किसी विद्यार्थी को इस मतदाता सूची से आपत्ति है तो वह 24 अगस्त को कक्ष संख्या 39 में प्रातः दस से एक बजे तक डाॅ. एमडी शर्मा को दर्ज करवा सकता है। आपत्तियों के निराकरण के पश्चात अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 24 अगस्त को कर दिया जावेगा।
पमहाविद्यालय में पहचान पत्रों का वितरण कार्य द्रुत गति से जारी है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा है कि महाविद्यालय फीस की मूल रसीद प्रस्तुत कर 27 अगस्त तक अपना पहचान पत्र प्राप्त करने कर लें।