27 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी वैन
बीकानेर। डिजिफेस्ट के दौरान बीकानेर के आमजन 7डी सिनेमा जैसी उन्नत तकनीक का आनंद ले सकेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग वैन के जरिए आमजन के लिए इस सुविधा को निःशुल्क से उपलब्ध करवायेगा। यह वैन 23 जुलाई तक रवीन्द्र रंगमंच पर व 24 से 27 जुलाई तक राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में रहेगी जिसके माध्यम से आमजन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक 7डी सिनेमा देखने लुत्फ मुफ्त उठा सकेंगे।
शुक्रवार को रवीन्द्र रंगमंच परिसर में नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवन्त भाकर, सहायक कलक्टर मोनिका बलारा ने 7डी सिनेमा वैन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रांका ने कहा कि 7डी सिनेमा के माध्यम से आमजन विशेषकर विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीक की जानकारी मिलेगी। भाकर ने कहा कि 7डी सिनेमा को देखना एक अनूठा अनुभव है।
7डी सिनेमा देखने के लिए दर्शकों को विशेष चश्मे उपलब्ध करवाये जाएंगे। वातानुकूलित वैन में लगभग पांच मिनट अवधि की एनिमेटेड फिल्म देखने के लिए वैन में 16 सीटें हैं।











