डाॅ. संजू श्रीमाली के हाइकु संग्रह का लोकार्पण 8 जुलाई को

2320

बीकानेर। कवयित्री-कथाकार डाॅ. संजू श्रीमाली के सद्य प्रकाशित हाइकु संग्रह ‘हलक तर हाइकु’ का लोकार्पण 8 जुलाई को सायं 5.15 बजे राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय सभागार में होगा।

कार्यक्रम समन्वयक अजीत राज ने बताया कि साहित्य संस्थान के तत्वावधान् में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक मधु आचार्य ‘आशावादी’ करेंगे। मुख्य अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के अध्यक्ष डाॅ. इंदुशेखर तत्पुरूष होंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डाॅ. नंद भारद्वाज मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार विजय कुमार नाहटा विशिष्ठ अतिथि होंगे।

कोलकाता के युवा साहित्यकार कमल पुरोहित पत्रवाचन करेंगे तथा वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड़ स्वागताध्यक्ष होंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. उमाकांत गुप्त उपस्थिति में होने वाले कार्यक्रम का संयोजन युवा साहित्यकार तथा पत्रकार हरीश बी. शर्मा करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल छंगाणी ने बताया कि इस अवसर पर हरियाणा की रचनाकार डाॅ. विजय लक्ष्मी शर्मा ‘विजया बीकानेरी’ का साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मान भी किया जाएगा।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.