खबर ट्रैक्टर की टक्कर से व्यक्ति घायलद्वारा Newsfastweb - June 27, 2018 2:31 pm2424Facebook Twitter WhatsApp बीकानेर के नोखा में ट्रैक्टर की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसा नोखा के नवलीगेट के पास का बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार सड़क पार करते समय यह हादसा हुआ।हादसे के बाद घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।