जयपुर। प्रदेश के तीनों विद्युत वितरण निगमों में टेक्निकल हेल्पर के 2433 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि को 23 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई, 2018 कर दिया गया है।
विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष आरजी गुप्ता ने बताया कि तकनीकी कारणों से अभ्यर्थियों को आ रही कठिनाईयों के मद्देनजर और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन पंजीकरण की समय सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है ताकि सभी अभ्यर्थियों को समुचित अवसर एवं लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि योग्य अभ्यर्थी अब 31 जुलाई, 2018 तक जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर विद्युत वितरण निगमों में टेक्निकल हेल्पर के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कर आवेदन कर सकते है।
जयपुर डिस्कॉम : http://energy.rajasthan.gov.in/jvvnl
अजमेर डिस्कॉम : http://energy.rajasthan.gov.in/avvnl
जोधपुर डिस्कॉम : http://energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl
टेक्निकल हेल्पर पद हेतु शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक स्कूल परीक्षा तथा लाइनमेन, इलेक्ट्रिशियन, पावर इलेक्ट्रिशियन, वायरमेन, एसबीए व्यवसाय में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) व एनएसी।