Bikaner / thenews.mobilogicx.com
रविवार शाम को कोचरों के चौक में ‘श्रद्धांजलि सभा एवं शहादत को सलाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। विशाल गोलछा ने बताया कि जैन यूथ क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिकों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा व देशभक्ति गीत संध्या प्रस्तुत की गई।
सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि सकल जैन समाज के सान्निध्य में श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई उसके बाद नवकार मंत्र का उच्चारण किया गया। जैन यूथ क्लब की ओर से दर्शन सांड ने स्वागत भाषण दिया। कोचर ने बताया कि जैन समाज की अनेक संस्थाओं ने हाथ में कैंडल लेकर दो मिनट का मौन रखा व शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
सभा को सम्बोधित करते हुए महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। सरहद पर तैनात इन जवानों की वजह से ही हम सुकून से जीवन जी रहे हैं।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय श्री साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयचन्दलाल डागा ने कहा कि सेना के जवानों के रक्त के एक-एक कतरे के हम सब ऋणी हैं। कार्यकम के मध्य में जैन युथ क्लब द्वारा निर्मित वीडियो डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। जिसमे पुलवामा हमले के साथ साथ उससे देश में उपजे आक्रोश को दर्शया गया। नीतू मुणोत ने महिला शक्ति के माध्यम से देश प्रेम को सभा के समक्ष रखा।
जैन यूथ क्लब सचिव शान्तिविजय सिपानी ने बताया कि जैन यूथ क्लब की और से एवं जन सहयोग से शहीद परिवारों की सहायता हेतु प्रबुद्ध राशि एकत्रित की गई।
मगन कोचर व नरोत्तम रंगा ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन किशोरसिंह राजपुरोहित व हेमन्त सिंघी ने किया।
पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि
बीकानेर जिला उद्योग संघ, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, बीकानेर दाल मिल्स एसोशियेशन एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में बीएसफ कमांडेंट अनिल यादव एवं रिटायर्ड कमांडेंट सुभाष जोशी के सान्निध्य में पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए मौन रखा और शहीदों की स्मृति में भ्रमण पथ स्थित योग चौकी के समीप पौधारोपण का कार्य किया।
बीएसफ कमांडेंट अनिल यादव ने कहा कि देश अब ऐसे मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है जब पूरे भारतवर्ष की जनता इस घटना की निंदा करती है और सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। रिटायर्ड बीएसफ कमांडेंट सुभाष जोशी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इन शहीदों की याद सदैव हमारे जेहन में रहे इसलिए हमारा ये मानवीय कर्तव्य होगा कि हम सब मिलकर इन पौधों की पेड़ बनने तक इनकी सेवा करें।
इस अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया, कन्हैयालाल लखाणी, वीरेन्द्र किराडू, महावीर पुरोहित, अब्दुल मजीद खोखर, सुभाष मित्तल, विनोद जोशी, नरेश मित्तल, अनन्तवीर जैन, विजय कोचर, श्रीधर शर्मा, तोलाराम पेडीवाल, सुधीर भाटिया, अमरजीत यादव, ज्ञानप्रकाश शर्मा, ओम कपूर, नरेंद्र शर्मा, पवन चांडक, अश्विनी पचीसिया, गिरिराज मिमानी, किशन मूंधड़ा, लालचंद बेनीवाल, लालचंद लुहानिवाल, चरणदास सागर, अनिल तंवर, अनिल वर्मा, रघुवीर लुहानिवाल, सुगन सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित हुए।
हिन्दू जागरण मंच ने जलाया पाकिस्तान का झंडा
पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के विरोध में हिन्दू जागरण मंच बीकानेर द्वारा राजीव गांधी मार्ग पर विरोध प्रदर्शन व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। प्रान्त संयोजक जेठानन्द व्यास ने बताया कि पुलवामा की ये घटना ह््रदयविदारक एवं दर्दनाक है। इस घटना के विरोध में राजीव गांधी मार्ग से कचहरी परिसर तक रैली निकाली गई और पाकिस्तान का झण्डा जलाया गया। इसके पश्चात् प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया । जिसमें पाकिस्तान के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई।















