जोधपुर डिस्कॉम के 97 सहायक अभियंता इधर से उधर, बीकानेर जिले में भी बदलाव

जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के सचिव ने सोमवार को विभाग के सहायक अभियंताओं के तबादला आदेश जारी किए हैं जिसमें बीकानेर जिले के नोखा में सहायक अभियंता भूपसिंह को लूनकरणसर भेजा गया है। पदोन्नति के बाद कनिष्ठ अभियंता कोशलेन्द्रसिंह अब नोखा में सहायक अभियंता की जिम्मेदारी संभालेंगे।

पांचू के सहायक अभियंता मनमोहनसिंह का तबादला देशनोक और कोलायत के सहायक अभियंता आरपी मीणा को पांचू भेजा जा रहा है।

तेहनदेसर में फिलहाल सहायक अभियंता की जिम्मेदारी संभाल रहे हरलाल बिश्नोई को दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत नोखा क्षेत्र की सहायक अभियंता पद पर लगाया गया है।

Newsfastweb: