जोधपुर। जोधपुर रियासत के अंतिम शासक हनवंतसिंह की पत्नी और पूर्व सांसद कृष्णाकुमारी का निधन हो गया है।
पूर्व सांसद चंद्रेशकुमारी की माता कृष्णाकुमारी की तबियत अचानक बिगड़ने पर सोमवार शाम उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात एक बजे बाद उन्होंने अंतिम साँस ली। मंगलवार को दोपहर बाद 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
93 वर्षीय कृष्णाकुमारी 1971 में जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीतकर संसद में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैैं।
कृष्णाकुमारी की तीन संतानों में चंद्रेशकुमारी के अलावा एक अन्य पुत्री शैलेशकुमारी और पुत्र गजसिंह हैं।