बीकानेर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार ने जिले के समस्त छात्रावास अधीक्षकों तथा सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों की बैठक लेते हुए छात्रावास भवन सुधार अभियान 2018 के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पंवार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी 19 छात्रावासों में यह अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान छात्रावासों में लघु मरम्मत, रंगाई-पुताई, पेयजल भंडारण स्त्रोतों की सफाई सहित पूरे परिसर को साफ-सुथरा रखने संबंधी कार्य किया जाएगा। इससे छात्रावासों में रहने वाले बच्चों को अच्छा वातावरण मिलेगा तथा यह उनके समग्र विकास में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्रावास अधीक्षक को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को किए गए कार्यों की सूचना देनी होगी।