बीकानेर। जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बैंकों में ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण, वित्तीय समावेशन, सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं की प्रगति, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यकों को ऋण स्वीकृति, किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर डाॅ एनके गुप्ता ने बैंकों को सरकारी योजनाओं के लिए निर्धारित लक्ष्यों को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। एलडीएम एनके गौड़ ने बताया कि सभी बैंकों को अपने यहां आए ऋण आवेदन प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के दौरान निर्धारित किए गए लक्ष्य सतत रूप से पूर्ण करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सभी बैंकों को उन्हें आवंटित गांवों में बीसी की नियुक्ति कर अधिकाधिक ग्रामवासियों के खाते खुलवाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। प्रधानमंत्राी जनधन योजना में खोले गए खाताधारक का रूपे कार्ड व पिन का वितरण कर सक्रिय करवाने तथा 90 दिन में एक बार कार्ड से लेनदेन के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया है। जिससे खाताधारक को अधिविकर्ष या दुर्घटना बीमा का लाभ मिल सके।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आरके सेठिया ने कहा कि बैंक निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने में तेजी लाते हुए जिन्हें ऋण की वास्तव में आवश्यकता है उन्हें ऋण उपलब्ध करवाएं। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ अखिलेश कुमार तिवारी, जिला विकास बैंक प्रबंधक रमेश ताम्बिया, खादी बोर्ड के सहायक निदेशक शिशुपाल सिंह, राजीविका प्रबंधक सहित विभागीय अधिकारी व बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।