जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 1 सितम्बर से

बीकानेर। साठवीं जिला स्तरीय उच्च प्राथामिक विद्यालयी अन्डर-14 टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 4 सितम्बर तक होगा। यह आयोजन विंग्स टेबिल टेनिस एकेडमी बी 214 शार्दूलगंज स्थित मेटेलिक जिम में किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छूक प्रतिभागी अपना आवेदन निर्धारित पत्र में भरकर कार्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कमला कॉलोनी में दोपहर 2 बजे तक जमा करा सकते है।

Newsfastweb: