बीकानेर. जिला स्तरीय ईआरओ-नेट प्रशिक्षण रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में जिले की सातों विधानसभाओं के निर्वाचक तथा सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे।
प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय प्रशिक्षक के रूप में खाजूवाला के उपखण्ड अधिकारी रमेशदेव तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एके पिल्लई ने एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षक के रूप में पूगल के उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक तथा पाॅलिटेक्निक काॅलेज के वाईबी माथुर ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान ईआरओ नेट पर फाॅर्म 6, 7 तथा 8 भरने तथा इसकी जांच, इपिक कार्ड जनरेट करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। साथ ही चुनाव के समय सर्विस वोटर तथा निर्वाचक नामावली एवं निर्वाचन के कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी शैलेन्द्र देवड़ा ने ईआरओ नेट से जुड़े तथ्यों की समुचित जानकारी लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शंका होने पर प्रशिक्षकों से प्रश्न पूछे जाएं। इस दौरान सभी अधिकारियों से ईआरओ नेट से संबंधित प्रश्न पत्र भी हल करवाया गया। निर्वाचन शाखा प्रभारी के. के. पुरोहित सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।