बीकानेर। शिक्षकों के बकाया प्रकरणों के निस्तारण की मांग को लेकर शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ – राष्ट्रीय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) का घेराव किया। संगठन से जुड़े शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि प्रिंसिपल, हेडमास्टर, व्याख्याता व थर्ड ग्रेड शिक्षकों के एसीपी प्रकरण काफी समय से डीईओ स्तर पर लंबित हंै, जिन्हें उपनिदेशक और निदेशालय को भेजा ही नहीं जा रहा है। अलावा इसके पेंशन, वेतन और स्थाईकरण सम्बन्धी प्रकरणों का भी निस्तारण लम्बे समय से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय रहते शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नही दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।










